स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने बताया कि कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रदेश के निर्देशानुसार हुआ है जिसमें युवामोर्चा स्कूल ,कलेजों,कोचिंग संस्थानों व अन्य स्थानों में संपर्क कर युवाओं को आयोजित होने जा रहे हैं।
युवा मोर्चा अपने छिंदवाड़ा व पांढुर्णा दोनों जिलों में 33 मंडलों में 25 जुलाई के दिन शाम को 5:00 बजे मशाल जुलूस निकालकर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। वहीं साथ ही शहीद स्मारक पर एक दीप प्रज्वलित कर उसे अगले दिन 24 घंटे के लिए अखंड रूप से जलायेगा। अगले दिन 26 जुलाई को युवा मोर्चा के द्वारा सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया जाएगा। 25 व 26 जुलाई को युवा मोर्चा द्वारा किए जाने वाले आयोजनों में विभिन्न क्षेत्रों की युवाओं को आमंत्रित करने के साथ उन्हें अपने विचार रखने का भी अवसर युवा मोर्चा मंच के माध्यम से देगा। उक्त आयोजनों में जनप्रतिनिधि युवा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग, भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवार जनों को आमंत्रित किया जाएगा।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823