स्टेट डेस्क/छिन्‍दवाड़ा – कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले के शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निःशुल्क जेईई-नीट की तैयारी के लिए सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रतिदिन एक पीरियड कक्षा का संचालन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर इन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। जेईई-नीट की तैयारी के लिए अधिकांश स्टडी मटेरियल अंग्रेजी में उपलब्ध है, इस संबंध में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की परेशानी को समझते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने एलन (Allen) कोचिंग संस्थान से समन्वय कर इन विद्यार्थियों के लिए हिंदी में जेईई-नीट परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें मंगवाई हैं।

आज समय सीमा की बैठक के दौरान उन्होंने इन पुस्तकों के कुछ सेट जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल और उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य को प्रदाय किए। उन्होंने ये पुस्तकें विद्यालय की लाइब्रेरी में रखने के निर्देश दिए हैं। इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय की लाइब्रेरी में ये पुस्तकें पढ़ सकेंगे। क्रमशः सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ये पुस्तकें बुलवाई जा रही हैं। पुस्तक वितरण के दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल और एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    fourteen − 14 =