स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिदवाडा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बड़ेगांव से सिंगोड़ी मार्ग में भजिया पुल का निर्माणाधीन कार्य पूर्ण नहीं होने को लेकर आसपास के लगभग 20 गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है, यहां से गुजरने वाले ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी पार करने को मजबूर हैं और स्कूली छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। स्कूली बच्चे और ग्रामीण किसी भी प्रकार से इस पुल के ऊपर से पानी के तेज बहाव में नदी पार करने जान जोखिम में डाल रहे हैं और इसके अलावा इनके पास कोई चारा भी नहीं है। क्योंकि नदी पर पुल निर्माण कार्य अधूरा है, पुराने पुल को तोड़ दिया गया है और कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। कारणवश राहगीर भारी बारिश में उफनाती नदी को पार करने का जोख़िम उठा रहे हैं। हालत ये है कि अब ग्रामीण खतरों के खिलाड़ी बन गए हैं…!
सवाल यह उठता है कि जब प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी पहले से थी कि बारिश होना है और पुल का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है तो ठेकेदार को बारिश पूर्व परिवर्तित मार्ग बनाने के निर्देश जारी करना था, किंतु विभाग ने इसे उचित नहीं समझा और कुछ नहीं किया। अब बारिश के चलते लोग परेशान हो रहे हैं जबकि इसके पूर्व का पुल भी आने-जाने लायक ठीक-ठाक ही था, जो की परिवर्तित मार्ग के लिए उपयुक्त भी था। मगर उसे भी दुरुस्त नहीं किया गया। जिससे क्षेत्र का पूरा मार्ग अवरोध हो गया है और लोगों का आना-जाना ही बंद हो गया है।
जान जोखिम में डालकर नदी पार करते ग्रामीण…
पुल का निर्माण कार्य अधूरा…
लगभग 20 गांव का संपर्क टूटा…
छात्र-छात्राएं भी नदी पार करने को मजबूर…
नदी पर नहीं है सुरक्षा व्यवस्था…
ऐसी स्थिति में अब ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल के नदी पार कर रहे हैं… इसके लिए स्कूल के बच्चे कहते हैं कि हम मजबूरी में यह जोख़िम उठा रहे हैं क्योंकि हम हाई स्कूल के छात्र हैं स्कूल नहीं जाते तो शिक्षक डांटते हैं, पढ़ाई का नुकसान अलग होता है।
इनका कहना: इधर इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग की अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार की गलती के चलते ये बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। ठेकेदार के द्वारा 3 महीने देरी से काम शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ हो सिंगोड़ी थाने में उनके विरुद्ध शासकीय कार्य में घोर लापरवाही के चलते एफ आई आर कराई गई है।
बहरहाल विभाग द्वारा ठेकेदार पर पूरा ठीकरा फोड़ा जा रहा है लेकिन इस घोर लापरवाही में कहीं न कहीं विभाग के अधिकारियों की भी लापरवाही साफ दिखाई देती है। जिनकी लापरवाही का खामियाजा इस पुलिया पर डिपेंड 20 से ज्यादा गांव वालो को भुगतना पड़ रहा है
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823