स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध भगवान श्रीचंद स्कूल के बच्चों ने कुछ ऐसा किया कि एक ही दिन में कई जगह सैकड़ो वृक्षारोपण हुए और वो भी श्रावण मास में… बच्चों की इस अनोखी पहल की जगह-जगह तारीफ हो रही है…भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ.बरखा बेदी, संचालक मनजीत सिंह बेदी के नेतृत्व में स्कूल के छात्रों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की अलख जगाई।

नन्हें-मुन्ने छात्रों ने श्रावण मास के पवित्र माह में वृक्षारोपण का संदेश देते हुए मुख्य मार्गों में व्यवसायियों को पौधा भेंट कर उसके संरक्षण और संवर्धन की प्रतिज्ञा करवायी। शहर के मुख्य मार्ग में रैली निकालकर पौधे वितरत किए गए। यहाँ के रहवासी संवृद्धि और हरियाली के प्रति जागरुक हुए उन्होंने नौनिहालों को भावी जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की ।

इसी क्रम में छात्र/छात्राओं ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर AD.M सर के. सी. बोपचे, एसडीएम सुधीर जैन सर ,ज्वाइंट कलेक्टर ज्योति ठाकुर मेडम, डिप्टी कलेक्टर मेहरा सर को पौधे भेंट किए। इसी तारतम्य में निगम ऑफिस के विभिन्न पदाधिकारी, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर छात्र / छात्राओं ने वृक्षारोपण के प्रति सक्रिय रुझान पैदा किया और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार प्राचार्य आकाश लांबा, वरिष्ठ शिक्षक डी.पी. बरमैया, विक्रम कराड़े,श्रीमती दीपमाला चरपे ,आदि शिक्षक साथी सम्मिलित थे ।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × 4 =