छिंदवाड़ा में झगझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कर्ज के 60 लाख वापस मांगने गए शहर के एक व्यापारी के हिस्से में पैसा नहीं चाय की शक्ल में मौत आई..!

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – कोतवाली थाना अंतर्गत राजपाल चौक में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कर्जदार ने कर्ज न देने का एक ऐसा तरीका अपनाया है जिससे कर्ज देने वाले व्यापारी की मौत हो गई। दरअसल युवक द्वारा व्यापारी को चाय में जहर मिलाकर दे दिया गया। जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई। तत्काल ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उसे नागपुर रिफर किया गया। जहां रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

परिजनों के आरोपों की माने तो महेश पिता स्वर्गीय हरिप्रसाद साहू उम्र 52 साल निवासी छापाखाना को बीते कई सालों से राज्यपाल चौक निवासी सौरभ उर्फ मन्नू पिता अशोक चौरसिया से कर्ज के लगभग 60 लाख रुपए लेने थे। जिसे मांगने के लिए मृतक महेश साहू कई सालों से सौरभ चौरसिया के चक्कर काट रहे थे। इसी लेन-देन के चलते मंगलवार को सौरभ चौरसिया ने महेश साहू को कर्ज लौटाने की बात कहकर अपने राजपाल चौक स्थित घर बुलवाकर उन्हें चाय में जहर मिलाकर दे दिया। जिससे उनकी हालत खराब होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें नागपुर रेफर किया गया लेकिन नागपुर ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि महेश साहू के परिजनो द्वारा सौरभ चौरसिया पर आरोप लगाए गए हैं कि उनके द्वारा चाय में जहर मिलाकर दिया गया है। फिलहाल महेश साहू के बयान नही मिलने के कारण अभी मामले की जांच की जा रही है।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    six − 1 =