स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – जिले के चौरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पेंच नदी में आज शाम लगभग चार बजे के आसपास मछली पकड़ने गया एक युवक नदी में बह गया। जिसकी लगातार तलाश की जा रही है इधर एनडीआरएफ की टीम ने बेलखेड़ा गांव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मचागोरा निवासी गुरुप्रसाद पिता गोविन्द अपने साथी कमलेश पिता रज्जू कहार के साथ शाम लगभग 4 बजे मछली पकड़ने गया था तभी पेंच नदी में बह गया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की है। फिलहाल युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। आपको बता दें छिंदवाड़ा जिले में बीते एक पखवाड़े से रह रह कर बारिश गिर रही है जिसके चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं साथ ही नदियों में पानी का तेज़ बहाव भी है ऐसे में मछली पकड़ने गए युवकों की नव पलट गई और युवक पेंच नदी में बह गया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823