स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – आरोग्य हेल्थकेयर & मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना के 6 वर्ष पूरे कर 7 वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरोग्य हॉस्पिटल के संचालक दीपक खण्डेलवाल, श्रीमती पूजा खण्डेलवाल सीईओ जसबीर सिंह आहूजा, डॉ. महेश चंद्रकांतम, डॉ. निश्चल जैन सहित आरोग्य हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर दीपक खण्डेलवाल ने कहा कि हमने मात्र 10 बिस्तरों के हॉस्पिटल की शुरुआत कर एक संघर्षपूर्ण सफर शुरू किया था, आज हम 50 बिस्तरों की क्षमता प्राप्त कर चुके हैं और जल्दी ही 100 बिस्तर के हॉस्पिटल में उन्नत होने के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि आज आरोग्य हॉस्पिटल एक ब्रांड बना है तो इसके पीछे आप सभी स्टाफ के साथियों की निरंतर अथक मेहनत है। हम सभी को इसे निरंतर कायम रखना है।

उन्होंने कहा कि किसी भी हॉस्पिटल के कर्मचारियों के मन में सेवा का भाव होना सबसे आवश्यक है और हमारे स्टाफ के मन में सेवा के भाव की कभी कोई कमी नजर नहीं आई। पहले दिन से ही हॉस्पिटल में कार्यरत लोगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारी छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर केक भी उन साथियों द्वारा काटा जाएगा जो हमारे साथ आरोग्य हॉस्पिटल की शुरुआत से ही साथ में हैं।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीईओ जसबीर सिंह आहूजा ने कहा कि हमारी टीम के प्रयास हॉस्पिटल को आज इस मुकाम तक ले आए हैं कि हम शीघ्र ही अपने अगले लक्ष्य को हासिल करने की स्थिति में आ पहुंचे हैं।
डॉ. महेश चंद्रकांतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस सपने को लेकर मैं छिंदवाड़ा आया था उसे सरकारी क्षेत्र के एक बहुत बड़े हॉस्पिटल में पूरे होने की संभावना नजर नहीं आने पर मैंने आरोग्य हॉस्पिटल जॉइन किया और मेरे सपने अब यहां पूरे कर रहा हूं। डॉ. महेश ने आगे कहा कि हमारी टीम चेन्नई और देश के अन्य बड़े शहरों के हॉस्पिटल स्टाफ की तुलना में कहीं भी पीछे नहीं है।
कार्यक्रम में डॉ. निश्चल जैन ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल और हमारी टीम छिंदवाड़ा में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने शीघ्र ही आरोग्य हॉस्पिटल में दो और नई डायलिसिस मशीनें आने की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सेवा के संकल्प और नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए निरंतर अथक परिश्रम के संकल्प के साथ हुआ।

KBP NEWE.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × 2 =