स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी ऑयल कंपनियों के सभी सामान्य एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के ई-केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। जिले में संचालित भारत पेट्रोलियम लिमिटेड, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड अंतर्गत संचालित गैस एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने गैस एजेंसी में पंजीकृत उपभोक्ताओं के अनिवार्य रूप से ई-केवायसी कराई जाये।
गैस एजेंसियों में उपभोक्ताओं को प्रदाय किये जाने वाले वाहनों के माध्यम से अनिवार्य रूप से लाउडस्पीकर से आम जनता/घरेलू गैस उपभोक्ताओं को ई-केवायसी कराई जाने के लिये जानकारी दी जाये। उन्होंने जिले के सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपनी गैस रिफिल के लिये बुकिंग कराते समय गैस एजेंसी में आधार संबंधित दस्तावेज सहित गैस एजेंसी मे उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से अपना ई-केवायसी करायें। ई-केवायसी नहीं कराये जाने की स्थिति में शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी एवं अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित न हो सकें।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823