मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत अब छिंदवाड़ा पांडुरना संसदीय क्षेत्र की जनता को अपने सांसद से मिलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बल्कि सांसद गांव-गांव पहुंचकर आम जनता से मिलेंगे और उनकी समस्या का निराकरण करेंगे।

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू 17 अगस्त को तामिया क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। सांसद श्री साहू सुबह 11:45 बजे ग्राम पंचायत दौरियाखेड़ा तामिया, दोपहर 1:00 बजे पुरानी चंडी माई मंदिर का भूमिपूजन करेंगे, दोपहर 2:15 बजे ग्राम पंचायत देलाखारी,दोपहर 3:30 बजे ग्राम पंचायत खापा खुर्द, 4:45 बजे ग्राम पंचायत सीता डोंगरी, शाम 5:30 बजे ग्राम पंचायत कपूर नाला में मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।

17 अगस्त से शुरू हो रहे मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत सांसद छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम जनता से जुड़ी सारी समस्याओं का निराकरण करेंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस अभियान के तहत सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी।

KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twelve + seventeen =