स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित राखियाँ बनाकर देश की सेवा में संलग्न सिपाहियों को समर्पित की गई। इस श्रृंखला में छात्र-छात्राओं की एक टोली अर्द्धसैनिक बल आठवीं वाहिनी की छावनी भी पहुँची तथा वहाँ जा कर कमांडेड को सभी राखियाँ सौंपी गई। साथ ही कमांडेड एवं असिस्टेंट कमांडेड के साथ ही अन्य ऑफ़िसर्स को भी बच्चों द्वारा टीका लगाकर, मिठाई खिलाकर हस्तानिर्मित राखियाँ बाँधी गई।

     विद्यालय के प्राचार्य हरिप्रसाद धारकर ने बताया कि यह एक प्रयास है बच्चों में देश प्रेम एवं अपने देश के सिपाहियों के प्रति सद्भाव और सम्मान जागृत कराने का। वही कमांडेड  द्वारा बच्चों के इस प्रयास को खूब सराहा गया। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए उन्हें भविष्य के लिए अच्छा सोचने के लिए प्रेरित किया, साथ ही प्रेरक प्रसंग द्वारा बच्चों को अच्छाई की ओर सदैव अग्रसर रहने की सीख दी। इस मुहिम में विद्यालय के बच्चों द्वारा लगभग 120 राखियाँ बनाई गई।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संयोजन कला शिक्षिका सुश्री पूजा उपाध्याय एवं वर्क एजुकेशन शिक्षिका सुश्री काजल श्रीवास के मार्गदर्शन में संपूर्ण किया गया।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    fifteen + 19 =