स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – आज जिले से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें म.प्र. शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने भोपाल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य रूप से जिले की कानून व्यवस्था और हाल ही में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री ने जिले में अतिवृष्टि से हुई क्षति का सर्वे कार्य शीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के आधार पर हुए नुकसान का सही आंकलन कर प्रभावित लोगों को जल्दी से जल्दी राहत राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही जिले में स्थित स्कूल भवनों की स्थिति पर भी गहन चर्चा हुई। मंत्री श्री सिंह ने निर्देशित किया कि विद्यालय भवनों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई बाधा न आए। छिंदवाड़ा मंडी की समस्याओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

इस बैठक में मंत्री श्री सिंह के साथ छिन्दवाड़ा सांसद विवेक साहू, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती एवं श्रीमती ज्योति डेहरिया मौजूद थे। जबकि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव कलेक्टर कार्यालय एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nineteen + eight =