स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
इस कार्यक्रम में शिक्षकगण को उनके अपने प्रतिरूप विद्यार्थी शिक्षकों के साथ रेड कार्पेट पर चलते हुए पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभागार में विद्यालय के प्राचार्य हबीब खान द्वारा दीप प्रज्वलन एवं विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, गीत और नाट्य कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इन प्रस्तुतियों ने न केवल शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया, बल्कि विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभाओं का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्राचार्य हबीब खान ने इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए अपने वक्तव्य ने कहा , “शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। उनका काम केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाना है। शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता ज्ञान और मार्गदर्शन पर आधारित होता है। उन्होंने अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपनी सफलता के पीछे उनका हाथ बताया एवं विद्यार्थियों को भी अपने शिक्षको का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया एवं वहां उपस्थित समस्त शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को विशेष सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन शाला नायक असदउल्लाह खान एवं शाला नायिका अनुष्का सूर्यवंशी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थी उदित पवार द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823