स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा -पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर छिंदवाड़ा में 100 दिन की विशेष स्वास्थ्य सेवा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मरीज को बेहतर स्वास्थ्य और स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न निशुल्क सेवाएं भी प्रदान की जाएगी। इसको लेकर आज छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में सांसद विवेक साहू द्वारा मेडिकल डीन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर शैलेंद्र सिंह से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

गौरतलब हो कि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है इसको लेकर छिंदवाड़ा में 17 सितंबर से 25 दिसंबर तक 100 दिवसीय स्वास्थ्य सेवा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के परिपेक्ष में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सांसद विवेक साहू द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बैठक लेकर चर्चा की गई। इस सेवाभावी स्वास्थ्य कार्यक्रम में रोटरी क्लब सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से भी संसद द्वारा चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज के डीन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nineteen − 4 =