स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- शासकीय आदिवासी महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिन्दवाड़ा के प्राचार्य एन.आर.चन्द्रकार ने बताया कि सभी वर्गो के महिला/पुरूष आवेदक शासकीय आदिवासी महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिन्दवाड़ा में प्रवेश सत्र 2024 में “पहले आओ पहले पाओ” चरण के अंतर्गत व्यवसाय सुइंग टेक्नॉलॉजी (कटिंग टेलरिंग) में संस्था में उपस्थित होकर सीधे प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये प्रवेश प्रभारी के मोबाईल नंबर-7354292696 पर एवं शासकीय आदिवासी महिला आईटीआई छिन्दवाड़ा में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twelve + seven =