*1 अक्टूबर को व्रद्ध दिवस पर आयोजित स्वास्थ शिविर में वैश्य महासम्मेलन करेगा सहभगिता*

स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा- वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि छिंदवाड़ा में प्रस्तावित वैश्य भवन के लिए ट्रस्ट के गठन की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जो कि शीघ्र पूर्ण होने के पश्चात भवन के हेतु प्लाट की रजिस्ट्री एवं निर्माण की कार्यवाही की जाएगी। यह वैश्य भवन जिले के वैश्य बंधुओ के लिए गौरव का विषय है एवं वैश्य समाज के स्वयं के भवन के संकल्प का सपना साकार होगा।

स्वास्थ शिविर में होगी सक्रिय सहभागिता

बैठक में आगामी 1 अक्टूबर को वृद्ध दिवस पर जिले के सांसद विवेक साहू द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ शिविर में सक्रिय सहभगिता करने के साथ ही 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर फवारा चौक पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूण्य स्मरण तथा आगामी 17 नम्बर को वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्यो के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित करने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।

बैठक में विजय झांझरी, रमेश जाखोटिया, प्रभुनारायण नेमा,अनिल सिंघई, नीरज भरद्वाज,जगदीश नेमा, अनिल गुप्ता, विकाश वात्सल्य, अशोक पटौदी सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    thirteen − seven =