स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- चौरई में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद विवेक साहू पहुंचे और शिविर का जायजा लिया। शिविर में 1134 मरीजो का पंजीयन किया गया, 1036 उपचार एवं दवा वितरण , अन्य इलाज के लिए 98 मरीज को रेफर किया गया।

स्वास्थ्य शिविर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि दीन दुखियों और गरीबों की हम मदद ना करें तो हमारे जीवन का कोई मतलब नहीं है। आप लोगों बीच पहुंचकर समस्या हल करने का प्रयास किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच के दौरान मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे तो उनके बड़े-बड़े अस्पताल में इलाज कराया जाएगा। सांसद ने बुजुर्गों से कहा कि समय पर वे आंख की जांच कराएं यदि मोतियाबिंद है तो उसका ऑपरेशन समय पर करवा लें।


सिकल सेल की बीमारी को लेकर सांसद ने कहा कि जांच करने के बाद सिकल सेल के मरीज मिलते हैं तो उन्हें चिन्हित करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से 2047 तक सिकल सेल की बीमारी को समाप्त करने का संकल्प लिया है यह बीमारी तभी समाप्त हो सकती है जब हम मरीज की पहचान कर ले और समय पर उपचार हो जाए।

स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश दुबे, गंभीर सिंह चौधरी, लखन वर्मा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, कृष्णा हरजनी, प्रभुनारायण नेमा, अनिल, नीरज भारद्वाज, बलराम साहू, मनोज पाटनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twelve − ten =