स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- जनसुनवाई के दौरान एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकंदर चौहान पिता राजकुमार चौहान, निवासी वार्ड नंबर 35, कुलभरा वार्ड इमलीखेड़ा, जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, को आवश्यक सहायता प्रदान की।
सिकंदर चौहान द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन के आधार पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र छिंदवाड़ा के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी ने बिना विलंब किए एक ट्राईसाइकिल की व्यवस्था की। यह ट्राईसाइकिल तुरंत कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचाई गई, जहां संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरुषोत्तम राजोदिया, प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी और राजाराम धुर्वे की उपस्थिति में सिकंदर चौहान को साइकिल सौंप दी गई।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार इस कार्य को बेहद त्वरित और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया गया। सिकंदर चौहान ने कलेक्टर श्री सिंह और जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि "यह ट्राईसाइकिल मेरे लिए बेहद आवश्यक थी। मेरे पास कोई मददगार नहीं है और मुझे आने-जाने में बहुत कठिनाई होती थी। अब मैं राशन पानी लेने आसानी से जा सकूंगा और अपने रोजमर्रा के कामों को बिना किसी बाधा के पूरा कर पाऊंगा।" यह उदाहरण इस बात को दर्शाता है कि जब प्रशासन और समाज मिलकर दिव्यांगजनों की मदद के लिए आगे आते हैं, तो कैसे उनकी जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823