स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू की पहल पर और विशेष सहयोग तथा रोटरी क्लब छिंदवाड़ा की सहभागिता से आयोजित किए जा रहे “सौ दिन- सेवा, संकल्प और स्वास्थ्य के” अभियान में 30 नवंबर को छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय के पांचवें फ्लोर में विशेष “बाल ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मुंबई की नारायण संस्थान की डॉ. प्रिया प्रधान और टीम उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष दीपक खण्डेलवाल ने बताया कि बाल ह्रदय चिकित्सा कार्यक्रम और रोटरी क्लब के “गिफ्ट ऑफ लाईफ” प्रोग्राम के तहत यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में मुंबई के नारायण संस्थान की टीम आकर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के शून्य से 18 वर्ष की उम्र के उन बच्चों की जांच की जाएगी जो जन्मजात अति गंभीर ह्रदय समस्याओं से पीड़ित हैं। इस शिविर में चयनित बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन जैसे दिल में छेद बंद करने आदि मुंबई के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा किए जाएंगे। ह्रदय रोगों की जांच और उपचार भी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
श्री खण्डेलवाल ने बताया कि इस शिविर में 2 डी ईको आदि सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध होंगी और चयनित बच्चों को मुंबई ले जाकर उनके ऑपरेशन सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चे जिला चिकित्सालय अथवा पांढुर्णा और छिंदवाड़ा जिले के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में पंजीयन कराएं और 30 नवंबर को इस अति विशिष्ट नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचें और सांसद साहू द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा का लाभ प्राप्त करें।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823