ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ 9425391823
स्टेड डेस्क
छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा पुलिस अपने आप में यूं कहें कि एक अनोखी पुलिस है, देखा जाता है कि छिंदवाड़ा पुलिस में जनसेवा की भावना की कमी नहीं है। वहीं हम देश विदेश की खबरें देखते आए हैं कि पुलिस का डंडा किसी चेहरे को नहीं देखता, लेकिन छिंदवाड़ा पुलिस इस बात को झूठलाती है….! क्योंकि जनता से इनका जुड़ाव निश्चित ही एक परिवार की तरह है. ऐसा ही एक भावुक और मार्मिक दृश्य आज छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम में देखने को मिला, जहां लूट का शिकार हुई एक वृद्धा ने आज छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल और चांद थाना प्रभारी बलवंत कौरव को दिल खोल कर आशीर्वाद दिया. आशीर्वाद देते हुए उस बुजुर्ग महिला ने जब बेटा कहा तो अपने
अंदर के बेटे को सख्त दिखने वाली पुलिस ने छुपा नहीं पाई और आंख से आंसू छलक गए . चांद थाना प्रभारी बलवंत कौरव की आंखें भर आई और आंख से आंसू छलक पड़े . वाकई जनता और पुलिस का जुड़ाव यदि कहीं देखना है तो छिंदवाड़ा में देखें .
आप इस फ़ोटो में देख सकते हैं पुलिस को गले लगा कर आशीर्वाद देती हुई यह बुजुर्ग महिला श्रीमती शकुंतला बाई हैं जिनके साथ गत 13 मार्च को चांद में लूट की वारदात घटित हुई थी पुलिस ने अंधे लूट की वारदात को महज दो दिन में खुलासा कर दिया और लूट कि ज्वेलरी सहित नगदी भी बरामद कर ली . जब उक्त पीड़ित बुजुर्ग को यह सामग्री लौटाई जा रही थी तब बुजुर्ग ने दिल से पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम को आशीर्वाद दिया. दुआएं पाकर थाना प्रभारी बलवंत कौरव भावुक हो उठे और इतना स्नेह पाकर अपने आंसू नहीं रोक पाए.
छिंदवाड़ा पुलिस ने इस वारदात में लूट को अंजाम देने वाले आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुरस्कृत होगी टीम-महज 2 दिन में इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी श्री कौरव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम, प्रधान आरक्षक फकीरचंद बघेल, आरक्षण जितेंद्र बघेल, रामकुमार सनोरिया, सूर्योदय बघेल, मनीष सनोडिया, दिलीप, हरीश वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।
अपील- बिना डरे पुलिस पुलिस का करें सहयोग
आम पब्लिक को राहत तब मिलती है जब हमारी पुलिस दिन में सड़कों पर और रातों में जागती हुई गश्त करती है. ऐसी हमारी पुलिस के लिए जनता भी सहयोग की भावना रखें और अपने आसपास हो रहे किसी भी किस्म के अपराध या संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहे व्यक्ति की सूचना बिना डरे पुलिस को दें . ताकि समय रहते पुलिस ऐसे अपराधों पर अंकुश पा सकें. एबीपी न्यूज़ अपने पाठकों दर्शकों से अपील करती है कि वे पुलिस को सहयोग प्रदान करें, जिससे आसपास के अपराध रोके जा सकें.