स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा -इन दोनों छिंदवाड़ा में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. लगातार घरों के ताले टूट रहे हैं तो कहीं वाहन चोरी हो रहे हैं. ऐसे में देहात थाना पुलिस इन चोरों को पकड़ पाने में समर्थ दिखाई पड़ रही है..? देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजुमन मैरिज लॉन से बीती 6 दिसंबर को पल्सर बाइक चोरी हुई थी, तो वही दो माह पहले थाना क्षेत्र के घर में भी चोरी की वारदात हुई है. लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं है..? इधर कोतवाली पुलिस द्वारा दो वाहन चोरों को दबोचा गया है जिनके पास से चोरी के दो वाहन भी जप्त किए गए हैं….

गत 12/12/2024 को प्रार्थी कैलाश पिता बल्ली उईके उम्र 28 साल निवासी ग्राम बाम्ला थाना लावाघोघरी हाल निवास शिव नगर कालोनी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 07/12/2024 को सुबह करीबन 08.00 बजे वह मोटर सायकल उसके घर के सामने रोड मे खडी करके मजदूरी करने गया था, रात करीबन 09.45 बजे आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP285N8563 नही मिली. शिकायत पर अपराध क्र 821/24 धारा 303(3) बी एन एस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया.


प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के द्वारा जिले से समस्त थाना/चौकियों को अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये, प्रकरण में पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टीवी केमरा को खंगाला गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. तब सूचना प्राप्त हुई कि सागर करोसिया धरमटेकडी मे पानी की टंकी के पास खडा होकर किसी को कम किमत मे मोटर सायकल बेचने की बात कर रहा है. मौके पर जाकर पुलिस द्वारा दबिश दी गई जो सागर उर्फ सूरज करोसिया पिता सुशील कारोसिया उम्र 22 साल निवासी शिव नगर कालोनी वार्ड न 05 छिन्दवाडा को पकडकर बारिकी से पूछताछ करने पर सागर के द्वारा उसके दोस्त फाजिल के साथ मिलकर 15 दिन पूर्व एक स्कूटी एक्टिवा खजरी रोड से एवं उक्त प्रकरण मे चोरी गई एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP285N8563 को शिव नगर कालोनी से चोरी करना बताया. पुलिस के द्वारा प्रकरण के दूसरा आरोपी फाजील पिता करामत खान उम्र 19 साल निवासी राज टाकिज के पीछे नाईस चौक वार्ड न 13 को भी अभिरक्षा मे लिया गया. जिसने भी अपराध करना स्वीकार किया. दोनो आरोपी से एक नीले रंग की स्कूटी एक्टिवा गाडी तथा एक एच एफ डीलक्स क्रमांक MP285N8563 वाहन किमती करीबन 165000 हजार रूपये की जप्त कर आरोपीगणो को थाना कोतवाली के अप. क्र. 821/24 धारा 303(3) बी एन एस तथा थाना देहात के अप.क्रं.600/24 धारा303(3) बी एन एस मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.

महत्‍वपूर्ण भूमिका – आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि रवि मालवीय ,आर. 219 विकास बैस, आर.720 अमित तोमर आर .960 अंकित महिला आर 932 मिथलेश बघेल आर आदित्य रघुवंशी आर नितिन सिंह सायबर सेल छिन्दवाडा की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है. जिन्‍हे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है.

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    4 × 2 =