स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- जिले के विकासखंड चौरई के माचागोरा जलक्षेत्र में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले छिंदवाड़ा जल महोत्सव 2024 की तैयारियों का कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर महोत्सव में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। जिनमें वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स शामिल हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत चौरई तरूण राहंगडाले, तहसीलदार श्रीमती प्रीति पटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जल महोत्सव में मोटर बोट ,वाटर जारविंग ,बनाना राईड ,कमांडो नेट,वॉल क्लाइंबिंग, पेडल बोट, जिपलाइन, पैरासेलिंग, ट्रेंपोलिन, आर्चरी ,जेटस्की जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते हुए पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं अधिकारियों के साथ बनाना राइड का लुत्फ भी उठाया।

उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके। उन्होंने जिले और जिले के बाहर के सभी नागरिकों और पर्यटन प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में छिंदवाड़ा जल महोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और इसका भरपूर आनंद उठाएं। जल महोत्सव का उद्देश्य जिले के पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × one =