स्टेट डेस्क/ छिन्दवाड़ा- नए वित्तीय वर्ष के लिए संपत्तियों के नए मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उपखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित करने की विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र की 150 लोकेशनों पर जमीनों के दाम बढ़ाने का खाका रजिस्ट्री विभाग के अफसरों ने तैयार किया है। वही मोहखेड और तामिया ब्लॉक में भी करीब सौ लोकेशन में रजिस्ट्री मूल्य बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

सूत्रों की माने तो आज उप मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें गाइडलाइन को लेकर अतिम मोहर लगाई जाएगी। जिसके बाद प्रस्ताव को जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष भेजा जायेगा। जिसके बाद केंद्रीय मूल्यांकन समिति के समक्ष प्रस्ताव भेजा जायेगा।

सूत्रों के अनुसार संपत्तियों के मूल्यों में 10 से लेकर 100 फीसदी तक दरों में बढोतरी की जा सकती है। औसतन 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी स्टाम्प शुल्क में की जाएगी। साथ ही पंजीयन शुल्क भी बढ़ाया जायेगा। इसमें जिला मुख्यालय की जमीनों की बात की जाये तो खजरी, सरसवाड़ा, सर्रा, चंदनगांव, इमलीखेड़ा, बोहता, चांद मार्ग, सोनपुर सहित अन्य क्षेत्र के डेढ़ सौ लोकेशन में शुल्क की बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × four =