स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा शहर के लालबाग वार्ड नंबर 14 से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की बेहरमी से पिटाई कर दी, जिसमें एक बेटी की तत्काल मृत्यु हो गई है वहीं दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल है जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। वहीं इस घटना को आजम देने वाली मां ने भी फिनाइल पीकर अपने आप को मारने की कोशिश की है, जिसका भी उपचार जिला में किया जा रहा है।

ये घटना बुधवार रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पति घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद पड़ोसियों एवं परिजनों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया तो पत्नी और उसके बच्चे बेहोश देखकर पति के होश उड़ गए। जिसके बाद पत्नी और उसके दो बच्चों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब हो कि इस घटना का अभी खुलासा नहीं हो सका है। कोतवाली थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टया मामले को पारिवारिक कलह के चलते होना बताया है। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है और हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।
KBP NEWS.IN
… जिशान शेख
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9425391823