स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में 7 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह FIR प्रतिबंधित नरवाई जलाने को लेकर की गई है। यह कार्रवाई पटवारी हल्का की स्थल निरीक्षण रिपोर्ट और कृषि विभाग के अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के बाद हुई शिकायत के आधार पर की गई है। आपको बता दें जिले में गेहूं की कटाई के बाद नरवाई जलाने पर कलेक्टर द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में जिले में कई जगह खेतों में आग लगाने और इस आग से कई घटनाएं घटित होने के मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिन चांद क्षेत्र में नरवाई की आग से लगभग 50 एकड़ खेत में आग ने अपना रूद्र रूप दिखाया, जिसमें किसानों की फैसले खराब हुई। जिसको देखते हुए आज प्रशासन सख्त हुआ और अमरवाड़ा में यह कार्रवाई की गई है। वहीं जिले के अन्य इलाकों में फिलहाल कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा के पटवारी हल्का नंबर 47 के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अमरवाड़ा थाने में 7 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है। शिकायत के साथ स्थल पंचनामा तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाडा का पत्र क्रमाक तस./2025-26/04 अमरवाडा दिनांक 08.04.25 संलग्र है जो पत्र एवं संलय दस्तावेजो के अवलोकन से पाया गया कि गेहू की फसल कटने के बाद नरवाई में आग लगाकर जलाया गया, जो कि कलेक्टर के आदेश से प्रतिबंधित है। इसके बाद भी नारायण पिता रोशन लाल लोधी निवासी वार्ड नंबर 09 अमरवाडा, मोती लाल पिता खुर्चीराम साहू निवासी वार्ड नंबर 8 अमरवाडा, ओमप्रकाश पिता खुर्शीराम साहू निवासी वार्ड नंबर 8 अमरवाडा, अजय पिता बालकृष्ण साहू निवासी वार्ड नंबर 8 अमरवाडा, दीनदयाल पिता बालकृष्ण साहू निवासी वार्ड नंबर 8 अमरवाडा, श्याम सिह पिता कोटू सिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 8 अमरवाडा एवं शक्ति नारायण पिता गुमान सिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 14 अमरवाडा के द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना कर नरवाई जलाना पाया गया। जो उपरोक्त आरोपिया का कृत्य धारा 223 बी.एन.एस. का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 × two =