स्टेट डेस्क छिन्दवाड़ा- भारत सरकार महिला एवं बाल विकास द्वारा वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष पोषण अभियान आधारित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं को संचालित करने वाले सभी विभागो स्वैच्छिक संगठनों, अन्य स्टेक होल्डर के साथ समन्वय से पोषण पखवाडा जन आंदोलन के रूप में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासन के निर्देश अनुसार इस वर्ष सातवें पोषण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन छिन्दवाडा जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 मिशन सक्षम आंगनवाडी और पोषण 2.0 अंतर्गत व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए ब्लाॅक स्तर पर बाल विकास परियोजना छिन्दवाडा शहरी द्वारा राजमाता सिंधिया कन्या महाविघालय में 08 अप्रैल को आयोजन किया गया।


जिसमें महिला एवं बाल विकास की राज्य मंत्री द्वारा वेबकास्ट माध्यम से पोषण पखवाडा उद्घाटन कार्यक्रम प्रसारित किया गया। जिसमें सांसद विवेक साहू, पार्षद श्रीमति गरिमा दामोदर, अन्य गणमान्य प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ हेमंत छेकर और विभाग के परियेाजना अधिकारी श्रीमति कृष्णा विष्वकर्मा, समस्त पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। सांसद द्वारा पोषण पखवाडा कार्यक्रम में विभाग को प्रेरित करते हुये शासन की मंशानुरूप कुपोषण को समाप्त करने हेतु व्यापक जन कार्यक्रम करने हेतु संबेाधित किया, साथ ही छिन्दवाडा की 5 आंगनवाडियों को गोद लेने ओर 50 आंगनवाडियों को आवश्यक संसाधन प्रदान किये जाने हेतु घोषणा की गई।
पोषण पखवाडा कार्यक्रम निम्नानुसार 04 बिन्दुओं पर केन्द्रित है…
- जीवन के प्रथम 1000 दिवस केंद्र्रित गतिविधियां
- पोषण टैकर में लाभार्थी माॅड्यूल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार
- समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन माॅड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन
- बच्चों में मोटापें को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनषैली को अपनाने पर बल देना।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823