स्टेट डेस्क/ छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा निवासी निक्कू सारा भाई को नागपुर में भाभी जी घर पर हैं टीवी सीरियल की स्टार शिल्पा शिंदे के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। निक्कू साराभाई को यह अवार्ड छिंदवाड़ा जिले के मेकअप आर्टिस्ट एवं फैशन में उभरते हुए महिला पुरुष मॉडल को मंच के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास हेतु दिया गया।

निक्कू साराभाई विगत 5 वर्षों से इस तरह के आयोजन कर रहे हैं। उनके इन प्रयास से जिले की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक अवसर प्राप्त हो रहा है। उनकी इसी उपलब्धि के कारण, उन्हें यह अवार्ड नागपुर में शिल्पा शिंदे के हाथों प्राप्त हुआ। जिससे छिंदवाड़ा शहर का गौरव बढ़ा है। शिल्पा शिंदे के हाथों सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों एवं मित्रों ने बधाई दी।
KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823