स्टेट डेस्क/चौरई- चौरई थाना अंतर्गत ग्राम मोआर में बिजली का करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने तत्काल चौरई पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।
दरअसल मोआर निवासी बिंद्रा विश्वकर्मा उम्र लगभग 35 साल वर्तमान में चौरई में निवासरत थे, जो ग्राम मोआर में अपने खेत में मूंग की खेती कर रहे थे। 14 अप्रैल की रात खेत पर लगी फसल में सिंचाई करने घर से निकले, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। वे सुबह अपने खेत में अचेत अवस्था में मिले। जिसके बाद परिजन ने चौरई पुलिस को सूचित किया।

इनका कहना: चौरई थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक बिंद्रा विश्वकर्मा खेत में पानी सिंचाई करने गए थे। जहां अज्ञात कारणों से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से बायर भी बरामद हुए है। सूचना मिलते ही मामला को विवेचना में ले कर जांच की जा रही है।
KBP NEWS.IN
…हरिओम रघुवंशी