स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल, छिंदवाड़ा ने एक बार फिर अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। शाला के विद्यार्थियों ने आज दोपहर घोषित कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणामों में अव्वल स्थान अर्जित करते हुये सफलता का परचम लहराया है। शाला की इस उल्लेखिनीय सफलता पर चेयरमेन वीरेन्द्र सतीजा, निकिश सतीजा, डायरेक्टर कशीश सतीजा एवं प्राचार्य हबीब खान ने इसे विद्यार्थियों की गौरवमयी उपलब्धी बताते हुये बधाई दी है।

शाला की कक्षा 12 वीं की कला संकाय की छात्रा अनुष्का परते ने शानदार प्रदर्शन करते हुये
96.2 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अनुष्का सूर्यवंशी ने 91.6 और वितुल गैंद ने 90.6 अंक प्राप्त किए। गणित एवं विज्ञान संकाय में आसदुल्लाह खान 83.6, निष्ठा ठाकुर 83.2, वैदेही चंद्रवंशी 80.8 अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय के छात्रों ने अपने मुख्य विषयों जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके परिणाम केवल शैक्षणिक अनुशासन को ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक अन्वेषण और अनुसंधान की ओर उनके बढ़ते रुचि को भी दर्शाते हैं।

विद्यालय उनके कठोर परिश्रम और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में संतुलन के लिए सराहना करता है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में अनुबंध जैन 85.6 प्रतिशत, प्रखर मिश्रा 81.2, दिव्यांश पिपले 80.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा10वीं के परीक्षा परिणाम में दिशा अन्वेशा साहू ने 97 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, तक्ष जैन 95.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और यशाश्री जायसवाल 91.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान अर्जित किया। शाला की इस उपलब्धि पर प्राचार्य हबीब खान ने इसके लिये विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साधुवाद दिया।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 × 3 =