स्टेट डेस्क/चांद- छिंदवाड़ा जिले के कुंडापुरा क्षेत्र के ग्राम बोरिया में शुक्रवार देर शाम 6 बजे करीबन एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा साडू भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी कुंडापुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिया गांव के पास करीबन 6 बजे हादसा हुआ।
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान एक होमगार्ड जवान जीवन चौरे उम्र (56) वर्ष के रूप में हुई है। वे अपने साडू भाई सुरेश के साथ बाइक से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान बोरिया के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जीवन चौरे का एक पैर कटकर अलग हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही जीवन चौरे की मौत हो गई। उनके साडू भाई सुरेश का नागपुर में इलाज जारी है।

जीवन चौरे के आकस्मिक निधन से छिंदवाड़ा पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। उन्हें एक अनुशासित, जिम्मेदार और सक्रिय जवान के रूप में याद किया जा रहा है।
ड्यूटी के लिए हमेशा तत्पर रहते थे जीवन चौरे…
होमगार्ड जीवन चौरे ने छिंदवाड़ा जिले की कोतवाली, जिला अस्पताल चौकी सहित कई थानों में सेवाएं दी थीं। वे ड्यूटी के प्रति हमेशा जिम्मेदार और सक्रिय माने जाते थे। 13 मई को राजीव गांधी बस स्टैंड के कुएं से शव निकालने की चुनौतीपूर्ण कार्रवाई में भी वे पुलिस टीम का हिस्सा थे। उस दौरान उनके कार्य की सराहना हुई थी। दोनों चांद थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शुक्रवार शाम शादी से लौटते समय यह हादसा बोरिया गांव में हुआ।
KBP NEWS.IN
…हरिओम रघुवंशी