स्टेट डेस्क – मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से लगातार बच्चों की मौत का सिलसिला चल रहा है। इस जहरीले कफ सिरप से मध्य प्रदेश में अब तक 20 बच्चों की अधिकृत रूप से मौत हो चुकी है..! जिसमें ज्यादातर बच्चे छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल क्षेत्र परासिया के हैं… इस भयंकर त्रासदी के दौरान बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और चार अधिकारियों पर कार्रवाई भी की, साथ ही जिन बच्चों का नागपुर में इलाज चल रहा है उनके संपूर्ण खर्च की जिम्मेदारी भी ली। तो वही आज स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला छिंदवाड़ा पहुंचे उन्होंने मेडिकल के डॉक्टरों से मीटिंग लेकर पूरे मामले की जानकारी ली और विभिन्न दिशानिर्देश दिए। इसके साथ ही सिविल सर्जन को हटाया। स्वास्थ्य मंत्री ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी, जिन परिवारों के बच्चे इलाजरत हैं शासन की तरफ से उनके बेहतर इलाज कराने की बात कही। इधर छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं वे भी परासिया और अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इधर इस भयंकर त्रासदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मुखर हैं उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की साथ ही इस घटना को सरकार की बड़ी नाकामयाबी बताई…

छिन्दवाड़ा:- जहरीले कफ सिरप की वजह से जान गंवाने वाले बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने, परिजनों को तत्काल 01-01 करोड़ रुपए की राहत राशि प्रदान करने। नागपुर में इजारत बच्चों के समुचित व दीर्घकालिक नि:शुल्क इलाज की समूचित व्यवस्था व सम्पूर्ण व्यय सरकार के द्वारा वहन करने की मांग को लेकर जुन्नारदेव में धरना प्रदर्शन किया गया। जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने दिवंगत बच्चों को पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार व स्वास्थ्य मंत्री की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार कुर्सी और सरकार की लालची सरकार है जिसे जनता जर्नादन की फिक्र नहीं है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण कोरोना संक्रमण काल है जिसमें भाजपा ने जनता को भगवान भरोसे छोड़कर कांग्रेस की सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा। वहीं दूसरी ओर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ है जिन्होंने सबकुछ छोड़कर अपने छिन्दवाड़ा परिवार की चिंता की। नि:शुल्क ऑक्सीजन से लेकर तमाम आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि आज भी उनकी सम्पूर्ण घटनाक्रम पर सतत निगाह है।
सरकार और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि हत्या का दोषी कौन है, स्वास्थ्य मंत्री है ? या कोई और। प्रदेश के भीतर दवाइयों के वितरण की अनुमति किसने दी, कमीशन किसने खाया ? पूर्व में जिन बच्चों को सिरप दिया गया उनकी जांच के आदेश सरकार ने अभी तक नहीं दिए। क्या भाजपा मप्र को बच्चों का कब्रिस्तान बनाना चाहती है ? राजस्थान में भी ऐसी घटना घटी। जिम्मेदार कौन ? सीएम जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते, 4 दिन पूर्व ही स्वास्थ्य मंत्री कह रहे थे कफ सिरप की वजह से मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य मंत्री का सच्चाई से हुआ सामना तो बंद कराया कैमरा…
जहरीले कफ सिरप को क्लीन चिट देने वाले स्वास्थ्यमंत्री छिन्दवाड़ा पहुंचकर कफ सिरप से हुई मौत पर समीक्षा कर रहे। अधिकारियों से चर्चा में जब ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच के संसाधन नहीं है तो उन्होंने कैमरा बंद करा दिया। सच्चाई का सामना करने से डर रहे हैं। क्योंकि इन मासूम बच्चों की मौत के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री है। कुछ दिनों बाद सभी दीपावली मनाएंगे, घरों में दीपक जलेंगे, लेकिन इस सरकार ने अनेकों घरों के दीपक बुझा दिए हैं उनका क्या ? डॉक्टर पर अपराध पंजीबद्ध कर दिया, क्या डॉक्टर दवा बनता है। सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही। धरना प्रदर्शन के पश्चात उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधिगण ने जुन्नारदेव व परासिया क्षेत्र के जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
कमलनाथ व नकुलनाथ ने इलाज कराया पर बताया नहीं…
आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने प्रतिदिन 200-200 से अधिक लोगों का इलाज कराया, लेकिन बताया नहीं। वर्तमान सांसद को देख लीजिये एक इलाज पर वाहवाही लूटते हैं। 19 बच्चों की मौत हो गई, सांसद नहीं पहुंचे, वे स्वदेशी, मेला, गरबा और क्रिकेट में लगे रहे। इसीलिये मैं बार-बार एक ही बात कहता हूं कि यह कलेक्टर और एसपी का बनाया हुआ सांसद है, इसीलिये उसे जनता के दुख-दर्द से वास्ता नहीं है।
कमलनाथ नकुलनाथ पहुंचेंगे…
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन हो रहा है। नेताद्वय तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा आएंगे, इस दौरान वे सर्वप्रथम परासिया क्षेत्र में जहरीले कफ सिरप से जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों से भेंट करेंगे।
कमलनाथ एवं नकुलनाथ का 12 अक्टूबर को विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर प्रात: 10 बजे आगमन होगा, तदोपरांत 10.30 बजे परासिया आगमन होगा जहां वे पीड़ित परिवार के सदस्यों से भेंट करेंगे।
13 अक्टूबर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823









