ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823

स्टेड डेस्क

कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति में जहां एक तरफ लोग घरों से नहीं निकल रहे, वहीं दूसरी तरफ जागरूक किसान और युवाम केरियर एकेडमी के डायरेक्टर सुनील सिंह राजपूत द्वारा अपने ग्राम बिंदरई के फार्म हाउस से निकली सब्जी का निःशुल्क वितरण कर रहे है, यहां गांव वाले मिलकर अपने गांव की सुरक्षा के साथ मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दे रहे हैं.

जिस तरह आज गांव के एक किसान ने निःशुल्क सब्जी वितरण किया, वैसे ही आने वाले दिनों में भी ग्रामीण इस व्यवस्था को बनाए रखने प्रयास करते रहेंगे. आज हुए सब्जी वितरण में विपुल भारद्वाज राकेश वर्मा एवं मनेश वर्मा तथा युवाम टीम ने सहयोग प्रदान किया. उन्होंने आज सब्जी का घर घर वितरण किया.

गौर हो कि यह वही गांव है जहां टोटल लॉक डाउन के पालन के लिए गांव को चारों दिशाओं से सील कर दिया गया है किसी भी बाहरी व्यक्ति का इस गांव में प्रवेश मना है

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × two =