स्टेड डेस्क
गंजबासौदा- विदिशा कलेक्टर पंकज जैन एवं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा त्योंदा रोड स्थित कृषि मंडी पहुंचे जहां कृषि उपज मंडी समिति के सचिव के साथ मंडी का निरीक्षण करते हुये तुलाबटों से भी चर्चा की, ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व तुलाबट संघ द्वारा एक पत्र कलेक्टर को दिया था जिसमें बताया गया था कि व्यापारी किसान से कटती तो काट रहे हैं लेकिन तुलाबट को दे नही रहे हैं , जिसको लेकर आज तुलाबटों ने कलेक्टर से शिकायत की।
ये है पूरा मामला:- दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन है नगर में संक्रमित मरीज नही बढ़ने के कारण कुछ छूट दी गई है, जिसमे कृषको की उपज के लिये व्यापारी नगर के वाहर अपनी गोदाम पर या कृषक के घर जाकर अनाज का क्रय कर सकता है। जिसका सौदा पत्रक मंडी में कट जायेगा, लेकिन जब मंडी में नीलामी होती थी तब हम्माली के नाम पर कुछ राशि किसानों की उपज में से काटी जाती थी, जिसका कुछ भाग तुलाबटों को मिलता था लेकिन मंडी में डाक तुलना बन्द होने के कारण तुलाबट परेसान हैं और विगत 1 माह से मंडी बन्द होने से उनके परिवार में रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। आज कलेक्टर पंकज जैन के मंडी दौरे के समय तुलाबट मनोहर यादव ने समस्या से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही निराकरण करने का अस्वासन दिया है।
नवीन कृषि प्रांगण का किया अवलोकन
कलेक्टर पंकज जैन ने इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ, अनुविभागीय अधिकारी द्वय प्रकाश नायक , ज्ञान प्रकाश अग्रवाल , थाना प्रभारी द्वय वीरेंद्र झा , बिरजेंद्र मचकुले के साथ नवीन मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव के साथ चर्चा कर मंडी स्थानांतरण के सम्बंध में चर्चा की और लॉक डाउन खुलते ही मंडी शुरू कराने का अस्वाशन दिया।
विदिशा गंजबासौदा से सहयोगी
रवि चौरसिया की रिपोर्ट