ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकार तो अपना-अपना काम कर ही रही हैं।साथ ही इस लड़ाई के लिये आम आदमी को सक्षम बनाना बेहद जरूरी है, ताकि वह बिना धैर्य खोए पूरी मजबूती से इस महामारी का मुकाबला कर सके। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी जिला छिंदवाड़ा जनता के साथ खड़ी है ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला छिंदवाड़ा द्वारा ‘‘फीड दा निडी’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को लगातार राशन किट एवं भोजन के पैकेट वितरित कर रही है । इसी क्रम में आज भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिले के वरिष्ठ नेताओं कन्हईराम रघुवंशी, ठाकुर दौलत सिंह, शेषराव यादव, विजय झांझरी, योगेश सदारंग, शैलेन्द्र रघुवंशी की उपस्थिति में ढाई हजार राशन किट भाजपा कार्यकर्ताओं को नगर के सभी वार्डो के जरूरतमंद परिवारों को वितरित करने के लिये दिये । श्री साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि यह राशन किट उन परिवारों को वितरित किया जाये जिन्हें अभी तक मदद नहीं मिली है । श्री विवेक बंटी साहू ने कहा कि जिला भाजपा छिंदवाड़ा की जनता की सेवा करने के लिये समर्पित है एवं भाजपा कार्यकर्ता लगातार जरूरतमंदों को भोजन, फेस मास्क के साथ राशन किट वितरित कर रहे है।
आज राशन किट वितरण करने की शुरूआत करते हुये उन्होंने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता राशन किट वितरित करते समय जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये आग्रह करें । कार्यक्रम में रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, अलकेश लाम्बा, ओम पटेल, संतकुमार यदुवंशी, जागेन्द्र अल्डक, अरविंद राजपूत, जितेन्द्र राय, दिनेशकांत मालवीय, सुनीता यादव, मोनू राय, घनश्याम पंजवानी, संदीप चौहान, सत्येन्द्र ठाकुर, योगेन्द्र राणा, योगेश बेले, संतोष पटेल, नीलेश कालू अनेजा, राम सोनी, भीम दुबे, रूपेश साहू, चीकू पाल उपस्थित थे ।