स्टेड डेस्क- मध्य प्रदेश में सोमवार को आईपीएस अफसरों के तबादले हुए तो उनमें एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो नाम है IPS सीमाला प्रसाद. उनकी चर्चा पुलिस महकमे में अलग हटकर काम करने से तो है ही, इसके अलावा उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी उनकी अलग शख्सियत बयां करता है.
सीमाला प्रसाद 2011 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. इससे पहले वह एमपी पीएससी में चयनित होकर डीएसपी भी बनीं लेकिन उन्हें कुछ अलग हटकर करना पसंद था, इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और 2011 बैच की आईपीएस अफसर बनीं.
आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी सीमाला को प्रशासनिक अनुभव और अभिनय कला विरासत में मिली, जिसकी छाप उनके जीवन पर रही. स्कूल में डांस और एक्टिंग में भाग लेते-लेते कब वह सिविल सर्विस में चली गईं, इसका पता ही नहीं चला.पहली परीक्षा में ही पीएससी में वो सिलेक्ट हो गई और उनकी पहली नियुक्ति डीएसपी के रूप में हुई.
सीमाला को सबसे पहले रतलाम में सीएसपी बनाया गया लेकिन उसके बाद भी वे अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में जुटी रहीं और साल 2011 में उनका आईपीएस में चयन हो गया. आईपीएस बनने के बाद भी उनके अंदर एक कलाकार जिंदा था इसलिए उन्होंने डायरेक्टर जैगम इमाम की फिल्म ‘अलिफ’ में एक रोल किया.
यह फिल्म नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई.
ज़ाहिद खान, 9425391823
एडिटर