स्टेड डेस्क मध्यप्रदेश



छिंदवाड़ा- पत्रकार कल्याण परिषद के राष्टीय अध्यक्ष. वेदांती त्रिपाठी के मार्ग दर्शन व पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्घाज के निर्देश पर पत्रकार कल्याण परिषद के छिंदवाडा जिला अध्यक्ष पद पर छिंदवाडा के वरिष्ट पत्रकार ,न्यूज 24 चेनल के रिपोर्टर ,शरद पाठक को नियुक्त किया गया है ।संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र मालवीय ने बताया की श्री पाठक पूर्व में देनिक जागरण ,और न्यूज एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ भी रहे चुके हॆ । श्री पाठक एक सप्ताह में संगठन की कार्यसमिति घोषित करेगे ।

पत्रकार कल्याण परिषद के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शरद पाठक

गौर हो कि शरद पाठक छिंदवाड़ा जिले की पत्रकारिता में पुराना नाम है वे लगातार पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से दो चार होते आए हैं। समय समय पर पत्रकारिता और पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं से भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते रहे हैं, निश्चित रूप से वे इस पद के माध्यम से जिले के पत्रकारों के हित मे बेहतर काम करने का प्रयास करेंगें, क्योंकि पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले एक दशक में कई नए चेहरे और नए संस्थान जुड़े हैं, ऐसे में छिंदवाड़ा में और छिंदवाड़ा जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पत्रकार कांप्लेक्स की लंबी मांग के साथ ही पत्रकार कॉलोनी का भी ज्वलंत मुद्दा है। छिंदवाड़ा विकास की दृष्टि से किसी महानगर से कम नहीं है यहां शैक्षणिक संस्थान भरपूर है स्वास्थ्य सुविधाएं भी हैं बेहतर सड़कों का जाल अन्य महानगरों को भी पीछे छोड़ता है, किंतु विसंगति और विडंबना है कि महानगरों की तरह छिंदवाड़ा में ना पत्रकार कांप्लेक्स है और ना ही पत्रकार कॉलोनी…? अब पत्रकार कल्याण परिषद का छिंदवाड़ा में गठन होने जा रहा है इसी श्रंखला में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है, तो अब नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से पत्रकारों की इन मांगों पर भी जल्द ही मोहर लगने की उम्मीद खबरनवीसों के गलियारे में है। छिंदवाड़ा जिले की पत्रकारिता से जुड़े लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक महकमे के लोगों ने शरद पाठक की नियुक्ति पर उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

Md. ज़ाहिद खान, एडिटर

9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    20 + 18 =