स्टेड डेस्क

सौसर– बीते दिनों संदेहास्पद स्थिति में सौसर निवासी सौरभ इंगले की हुई मौत की जांच और आरोपियों पर कायर्वाही की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ओर मातंग समाज के द्वारा सौसर तहसील कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई.

मृतक की पत्नी वेदिका इंगले, मांता मीराबाई इंगले ने बताया कि हमारे परिवार का पालन पोषण करने वाला सौरभ ही था,
उसकी मृत्यु होने से हमारे परिवार का सब कुछ समाप्त हो गया है,19 अगस्त को संदेहास्पद स्थिति में सौरभ की सौसर नगर के वार्ड क्रमांक 14 में लाश मिली थी, उसके पूर्व कुछ लोगों के द्वारा सौरभ को घर से बुलाकर काम के नाम पर ले जाया गया और 19 अगस्त को उसका शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. परिजनों ने जब शव को देखा तो सौरभ इंगले के शरीर पर बहुत सारे चोट के निशान ओर शरीर पर खून के धब्बे मिले हैं. परिवारजनों का कहना है कि यह आत्महत्या ना होकर सोची समझी साजिश के तहत सौरभ की कुछ लोगों के द्वारा हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि सौरभ के हत्या के तार पांडुरना से भी जुड़े हुए हैं,हमने हत्या की शिकायत छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक ओर सौसर थाने में भी की है.

परिवार के लोगों ने प्रशासन के द्वारा सौरभ इंगले के हत्या की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को सजा और हमें न्याय दिलाने की मांग की है.
मांग मातंग समाज संगठन सौसर के धनराज वाघमारे प्रवीण सनेसर ने बताया की हत्या की प्रशासन ने बारीकी से जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा मातंग मांग समाज के द्वारा संपूर्ण क्षेत्र और जिले में आंदोलन किया जाएगा.

Md. ज़ाहिद खान,

एडिटर इन चीफ़, 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nineteen − 17 =