स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा में श्रेयौन म्यूजिक स्टूडियो के खुलने से अब छिंदवाड़ा शहर की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए बड़े शहरों की ओर जाना नहीं पड़ेगा. छिंदवाड़ा में श्रेयौन म्यूजिक स्टूडियो के माध्यम से ही छिंदवाड़ा के कलाकार अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं. प्रसिद्ध सिंगर बादल एवं एक्टर सागर भारद्वाज द्वारा बनाए गए इस स्टूडियो के शुभारंभ अवसर पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने यहां अपनी मधुर आवाज में एक गीत भी गाया.


गौर करने वाली बात यह है कि छिंदवाड़ा में संगीत प्रेमियों की कमी नहीं है ऐसी कई प्रतिभाएं हैं जो सुविधाओं के अभाव में अपनी प्रतिभा निखार नहीं पा रहे थे अब इस स्टूडियो के खुलने से छिंदवाड़ा की प्रतिभाओं को संगीत के क्षेत्र में अवसर मिलने के पूरे चांस है. देखा गया है कि छिंदवाड़ा में स्टूडियो ना होने के कारण जो गायक आर्थिक रूप से सक्षम थे उन्हें महानगरों की तरफ कूच करना पड़ता था, जहां उन्हें काफी आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन अब छिंदवाड़ा में ही गायक अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ ही अपने गाने हाईटेक साउंड में रिकॉर्ड करा सकेंगे. निश्चित ही संगीत प्रेमियों के लिए यह स्टूडियो मील का पत्थर साबित होगा.

🌹KBP NEWS इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है🌹
Md. ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × four =