स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- कानून पहले लागू तो हो जाये, उसके बाद ही तो पता चलेगा कि हम फैल हुए या पास…किसान बिल का विरोध करने वालों की मंशा समझ के परे है…? यहां यह तो स्पष्ट है कि विरोध प्रदर्शन किसान विरोधी है, ये ईगो की लड़ाई है…? उक्त बातें राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने छिंदवाड़ा के बीजेपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही…
लेकिन इन सब के बीच भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैयाराम रघुवंशी ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ ने तो पिछले साल एक भी बोरा मक्का नहीं खरीदा…? हालांकि यह सवाल राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी से किया गया था लेकिन कन्हैयाराम रघुवंशी ने तपाक से बीच में यह जवाब दिया..! जिसको लेकर वह घिर भी गए. पत्रकार ने कहा कि यदि पिछली सरकार ने मक्का नहीं खरीदा है तो क्या आप भी नहीं खरीदेंगे … ? प्रदेश मंत्री के इस गैर जिम्मेदाराना जवाब को राज्यसभा सांसद ने मैनेज किया और कहा कि नहीं, इस संबंध में बात हुई है जल्द ही मक्का की खरीदी शुरू की जाएगी…!

वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी साथ में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू वरिष्ठ भाजपा नेता शेषराव यादव प्रदेश मंत्री कन्हैयाराम रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर

आपको बता दें छिंदवाड़ा मक्का उत्पादन में प्रदेश में अग्रणी है. वहीं छिंदवाड़ा से लगे जिले एवं महाकौशल के कई जिलों में मक्का उत्पादन बड़ी तादाद में होता है. ऐसे में यदि मक्का खरीदी नहीं की जाती है तो कई जिले के किसान प्रभावित होंगे…? वही किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है क्योंकि कुदरत की मार पहले ही किसान झेल रहा है ऊपर से यदि सरकार मक्का का समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं करती है तो किसानों को यह मार भी झेलनी पड़ेगी हालांकि इसका प्रभाव पंचायती चुनाव में भी देखने को मिल सकता है…? ऐसे में सरकार को मक्का खरीदी जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए.
हालांकि यह पत्रकार वार्ता केंद्र द्वारा पारित किए गए 3 किसान बिल को लेकर आयोजित की गई थी. जिसमें राज्यसभा सांसद ने स्पष्ट करने का प्रयास किया कि यह बिल किसान विरोधी नहीं है…! उन्होंने साफ किया कि जिस तरह अफवाहें फैलाई जा रही हैं यह बिल उसके परे है, इस बिल के माध्यम से किसान को अपनी फसल बेचने की पूरी स्वतंत्रता होगी . किसान देश के किसी भी जिले में कस्बे में अपनी फसल बेच सकता है और इसमें उसे किसी को भी कोई टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस सहित अन्य दलों को भी घेरते हुए कहा कि विरोध करने वाले लोग किसान विरोधी हैं, जो नहीं चाहते कि किसानों को अपनी उपज को बेचने की स्वतंत्रता प्राप्त हो. श्री सोनी ने कहा कि विरोध करने वालों कि मनोस्थिती यहां झलकती है. वह यह सब ईगो की लड़ाई के चलते कर रहे हैं…
इस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित वरिष्ठ नेता शेषराव यादव मीडिया समन्वयक संदीप सिंह चौहान एवं अन्य नेतागण उपस्थित थे.

Md. ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three + 11 =