स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- कोरोना संक्रमण और महामारी को देखते हुए पूरे देश में सभी यातायात साधनों को बंद कर दिया गया था। इसके चलते सड़क परिवहन वायु यान सहित ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे। लेकिन वैक्सीन आने के बाद जनजीवन पटरी पर आ रहा है देश में कई स्थानों में आवागमन के लिए रेल यातायात शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही वायु सेवाएं भी कुछ हद तक बहाल हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी छिंदवाड़ा की सभी ट्रेनें आज तक बंद पड़ी है।

परासिया विधायक सोहन बाल्मिकी adm रानी बाटड़ को संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए, साथ मे अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी- फ़ोटो, जफ़र अली


ऐसे में छिंदवाड़ा से राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित व्यावसायिक राजधानी इंदौर और महाराष्ट्र से छिंदवाड़ा का संपर्क टूटा हुआ है। ऐसी स्थिति में छिंदवाड़ा का व्यवसायिक संपर्क तो टूटा ही है साथ ही शिक्षा एवं मजदूरी से जुड़े लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी अनेकों समस्याओं को देखते हुए छिंदवाड़ा के परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने आज छिंदवाड़ा कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द रेल परिवहन शुरू करने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से छिंदवाड़ा जिले की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का प्रयास किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से रोहिल्ला सराय, रोहिल्ला सराय से छिंदवाड़ा, इसी तरह पेंचवेली पैसेंजर छिंदवाड़ा से इंदौर- इंदौर से छिंदवाड़ा और बैतूल ट्रेन कोविड-19 के समय से बंद है। वहीं देश के अन्य हिस्सों में ट्रेनें शुरू कर दी गई है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए एवं रेल यातायात को बहाल कर जनता को सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की है।

समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें- 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five − four =