छिंदवाड़ा- सरपट सड़कें जहां यातायात को सुलभ और सुगम बनाने के लिए कारगर साबित होती हैं तो वहीं कुछ हाईवे अभिशाप बन गए हैं । सड़क हादसों में लगातार मौत का ग्राफ बढ़ रहा है जिसको लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय भी चिंतित है तो वहीं छिंदवाड़ा का एक हाईवे हादसों का हाईवे बन गया है । जिसका एक चौक ऐसा है जहां दुर्घटनाएं होना कोई नई बात नहीं है चिंतनीय बात तो यह है कि हम जिस हाईवे के चौक की बात कर रहे हैं उसी चौक में पुलिस चौकी भी है पुलिस यहां बैरिकेट्स भी लगाती है लेकिन इसके बावजूद भी इस हाइवे के चौक पर सड़क दुर्घटनाएं होना गंभीर है। हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले हाईवे की, जिस पर रेमंड चौक पड़ता है इस चौक पर कई होटलें है साथ ही एक पुलिस चौकी भी है जिसमें 24 घंटे पुलिस तैनात भी रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी यहां हादसे होना आम हो गया है आज इस हाईवे ने एक महिला की बलि ले ली है यह महिला रोड क्रॉस कर रही थी इसी बीच एक तेज गति वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इस वजह से स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम करने के साथ वाहन पर कार्यवाही करने की बात कर रही है।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seventeen − 4 =