स्टेड डेस्क- शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी करने की जगह प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शराब पर प्रतिबंध लगाने से पूरा नहीं होगा।
कटनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मध्य प्रदेष को शराब मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं। यह सिर्फ शराब पर प्रतिबंध लगाने से पूरा नहीं होगा। अगर लोग शराब का सेवन करते हैं तो वह शराब कहीं से भी ले आएगें। इसके लिए हम शराब मुक्त अभियान चलाएंगे ताकि लोग शराब का सेवन करना बंद कर दें। इसके लिए हमें संकल्प लेना पड़ेंगे। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहती है। इसके लिए उन्होंने लोगों से इसमें सहयोंग करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने नशामुक्ति में सहयोग देने के लिए वहां मौजूद लोगों को संकल्प भी दिलाया।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने पहले भी नर्मदा नदी के किनारे और पवित्र शहरों में शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किया हुआ है। कटनी में एक परियोजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पहली सरकार है जिसने राज्य की बेटियों के साथ दुराचार के लिए मृत्युदंड की घोषणा की है। कटनी में मुस्कान अभियान के तहत 50 लड़कियों को बचाया गया है। अब तक 37 को सजा सुनाई जा चुकी है, दो ने दया याचिका दायर की है।
ब्रेकिंग न्यूज़:- आपकी पसंदीदा और लोकप्रिय वेबसाइट KBP NEWS शीघ्र ही डिजिटल प्लेटफार्म पर…
समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823