क्रिकेटर सुरेश रैना ने सांसद नकुल नाथ की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन खेल और खिलाड़ियों को बढ़वा देते हैं. मुझे मौक़ा मिला तो अगली बार मैं भी इस मैदान में खेलूंगा… इधर प्रोफिसनल क्रिकेट खिलाड़ी और युवा क्रिकेट की दुनिया का पापुलर और बड़ा नाम अबुज़र खान का रोचक खेल मन्त्रमुग्ध करने वाला रहा, दुःखद बात ये रही कि अबुज़र फाइनल मैच के 1 दिन पहले खेल के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने फाइनल दे शानदार खेल का प्रदर्शन किया… उनका खेल देखने दर्शकों की भारी भीड़ रही…

स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना गुरुवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे. उन्होंने प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में चल रहे सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की जमकर तारीफ की. रैना ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और छिंदवाड़ा की तारीफ भी की.

रैना ने सांसद नकुल नाथ की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देते हैं. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को उभारने का मौका मिलता है. सांसद नकुल नाथ युवा हैं और युवा पीढी के मुताबिक सोचते हैं, जो अच्छी बात है. उनमें एक अलग जोश और जुनून है.
सांसद कप टूर्नामेंट के समापन अवसर पर नगर व जिले के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. सांसद कप को लेकर सुरेश रैना ने कहा कि मौक़ा मिला तो… आने वाले साल में यहां खेलने भी आऊंगा.

सांसद कप 2021 का फाइनल मैच सीसीए क्लब छिंदवाड़ा व सतपुड़ा टाइगर्स के मध्य खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीसीए क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 61 रन उत्सव बैरागी व 60 रन अबुजर खान ने बनाए. गौरतलब हो कि युवा खिलाड़ी अबुज़र के नाम कई बड़े कीर्तिमान दर्ज हैं, उन्होंने देश के कई प्रदेशों में छिंदवाड़ा का नाम गौरान्वित किया है,

अबूज़र के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो साफ होता है कि कम बॉल में सर्वाधिक रन बनाने का अभूतपूर्व रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम दर्ज है। उन्होंने कई स्टेड खेले हैं। छिंदवाड़ा में हुए सांसद कप टूर्नामेंट में वे चोटिल हो गए थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने धुंआधार 60 रन बनाए, वहीं सतपुड़ा के गेंदबाज सुभाष पटेल ने 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सतपुड़ा क्लब 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. इस प्रकार मैच 13 रनों से सीसीए क्लब ने जीतकर सांसद कप विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × two =