स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- सहकारी समितियां अपने कृषक सदस्यों के हितों को ध्यान रखते हुए निरन्तर उन्हें जागरूक करने व्यक्तिगत संपर्क तो कर ही रही है वहीं अब वे अपने कृषकों को SMS के जरिए भी उनके द्वारा शाखा के डी एम आर खातों में लेनदेन समितियों में रासायनिक खाद की उपलब्धता, ऋण स्वीकृति और ऋण अदायगी तारीख के पूर्व ऋण जमा करने की सूचना सतत भेजेगी। उक्त योजना को सहकारी बैंक जल्द ही को मूर्त रूप देने जा रहा है सब कुछ ठीक रहा तो जिले कि 145 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के एक लाख कृषकों को इस सुविधा का भरपूर लाभ प्राप्त हो सकेगा वहीं समितियों कि कार्यप्रणाली भी पारदर्शी होगी। समितियों के कृषकों को उक्त सुविधा उपलब्ध कराने बैंक प्रबंधन लगातार प्रयास में है। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा से सम्बद्ध 24 शाखाओं अंतर्गत 145 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 100000 से भी अधिक ऋणी किसान है जो इस समय शाखा व समितियों के माध्यम से प्रदत्त सुविधाओं और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है।

अभी सोशल नेटवर्किंग का हो रहा है प्रयोग
समितियां अपने अपने कार्यक्षेत्रों के कृषकों से निरन्तर जीवंत सम्पर्क बनाने अपने सोशल नेटवर्किंग टेक्नालॉजी का प्रयोग कर रही है सहकारी बैंक की कुछ समितियों ने कृषकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं है जिसमें निरंतर कृषकों से सम्बन्धित सूचनाएं कृषकों को अदान प्रदान किया जा रहा है।

ऐसा होगा SMS सूचना का फार्मेट
पैक्स सदस्यों के डीएमआर खातों में प्रत्येक लेनदेन की सूचनाएं सिस्टम जेनरेटेड होगी। कृषक सदस्यों को खाद की उपलब्धता की सूचना के संबंध में एसएमएस प्रारूप – “प्रिय कृषक सदस्य आपकी सहकारी समिति में रासायनिक खाद उपलब्ध है, अपनी पात्रता अनुसार आप खाद प्राप्त कर सकते है।”

कृषकों को ऋण स्वीकृति की सूचना एसएमएस प्रारूप
“प्रिय कृषक सदस्य, आपके आवेदन एवं पात्रता अनुसार समिति द्वारा आपको अल्पकालीन फसल ऋण स्वीकृत किया गया है अधिक जानकारी के लिए समिति से संपर्क करें।”

कृषकों को ड्यू डेट के पूर्व वसूली जमा करने हेतु प्रेरित करने एसएमएस प्रारूप –
“प्रिय कृषक सदस्य, आपके द्वारा रबी/ खरीफ मौसम हेतु लिये गये अल्पकालीन फसल ऋण की अदायगी की अंतिम तिथि है. कृपया इसके पूर्व ऋण अदा करावें ताकि आपको शासन की व्याज सहायता योजना का लाभ मिल सके एवं दण्ड व्याज से बच सके”

आपका लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × 5 =