स्टेड डेस्क/ छिंदवाडा- पीडित मानवता की सेवा और दलगत राजनीति से हटकर हर गरीब और जरूरतमंद की यथासंभव सेवा व सहायता के लिये तत्पर रहनेवाले नकुल कमलनाथ ने इस माह भी छात्र छात्राओ की फीस अदा कर उनके मायूस चेहरो पर मुस्कान लौटायी है। आज स्थानीय राजीवभवन मे स्थित सांसद कार्यालय के माध्यम से विधार्थियो को फीस के चैक प्रदान किये गये।


सर्वविदित है कि अपनी परिस्थितियो से हार कर जब व्यक्ति हताश व निराश हो जाता है तब परिवार के मुखिया के रूप मे प्रारंभ से ही कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ बेसहारो का सहारा बने है। हमारे जिले मे ऐसे सैकडो विधार्थी जो दूरदराज के ग्रामीण अंचलो से आकर छिंदवाडा मे शिक्षा प्राप्त कर रहे है जिनमे से अधिकांश छात्र गरीब व जरूरतमंद परिवारो से है और बेहतर शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्जवल करना चाहते है परंतु आर्थिक अभाव मे उनके यह सपने अधूरे रह जाते है ऐसे छात्रो के भविष्य की जिम्मेदारी भी नकुल कमलनाथ ने उठाते हुये व्यक्तिगत तौर पर उन्हे सहायता उपलब्ध करायी है।

विद्यार्थियों को स्कूल फीस के चैक वितरित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी. छाया-ज़फर अली


गौरतलब है कि स्कूल, कालेज व कोचिंग सेंटरो सहित अन्य शिक्षण व तकनीकी संस्थानो मे निश्चित अवधि मे निर्धारित शिक्षण शुल्क अदा न कर पाने की स्थिति मे यह छात्र परीक्षा अथवा अन्य अवसरो से वंचित हो जाते थे ऐसे जरूरतमंदो द्वारा कमलनाथ व नकुलनाथ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने पर उन्होने छात्रो की आवश्यकतानुसार संबंधित संस्थानो के नाम लंबित राशि के चैक प्रदान किये। राजीवभवन मे एकत्र हुये छात्र छात्राओ को जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने यह चैक प्रदान किये।
विदित हो कि नकुल कमलनाथ द्वारा गत माह भी छात्र छात्राओ की फीस की राशि अदा की गयी थी। अब तक नगर व जिले के सैकडो छात्र छात्राये यह सुविधा प्राप्त कर चुके है। आज राजीवभवन मे आयोजित छात्रो सहित उनके पालकगण ने भी नकुल कमलनाथ द्वारा आवश्यकता के इस दौर मे दी गयी इस सहायता के लिये अपने हित चिंतक का ह्दय से आभार माना। महत्वपूर्ण बात यह है कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र मे भी नकुल कमलनाथ ने अब तक जिले के हजारो युवाओ को रोजगा व स्वरोजगार उपलब्ध कराये है इसके साथ ही खेलो मे क्षेत्र मे भी सैकडो प्रतिभाशाली खिलाडी सहायता प्राप्त कर अपने लक्ष्य को पूर्ण कर जिले का नाम गौरवांवित कर चुके है।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाता हेतु संपर्क करें- 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    20 − fourteen =