स्टेड डेस्क/ छिंदवाडा- गत सप्ताह सम्पन्न हुयी ऐतिहासिक सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उपरांत अब जिले के प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाडियो को सांसद नकुलनाथ ने एक शानदार मंच उपलब्ध कराया है । आगामी 26 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होनेवाले इस सांसद कप फुटबाल टूर्नामेंट मे जिले की 16 फुटबाल टीमे अपने हुनर का प्रदर्शन कर हजारो रूप्यो के पुरूष्कार भी जीतेगी।
सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 26 फरवरी से आयोजित होनेवाले इस सांसद कप फुटबाल टूर्नामेंट के मैच स्थानीय जिला ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड मे सम्पन्न होंगे। प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक 2 मैचो का आयोजन होगा । यह मैच फ्लड लाईट की दुधिया रोशनी मे खेले जायेंगे तथा जिला फुटबाल संघ से सम्बद्ध 16 टीमे इस सांसद कप मे प्रतिभागी होगी। यह प्रतियोगिता जिला कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित की जा रही हेै।
ज्ञात हो कि इस जिलास्तरीय सांसद कप फुटबाल टूर्नामेंट मे प्रथम विजेता टीम को आकर्षक ट्राफी के साथ 51 हजार रू, तथा उपविजेता टीम को 31 हजार रू. का नगद पुरूष्कार प्रदान किया जावेगा इसके अतिरिक्त खेलमैदान मे व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न क्षेत्रो मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो को भी पृथक पृृथक तौर पर पुरूष्कृत किया जावेगा।
सांसद कप फुटबाल टूर्नामेंट मे सम्मिलित होनेवाली टीमे आयोजन एवं प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने के नियम एवं शर्तो के संबंध मे कांग्रेस सेवादल के जिला संयोजक सुरेश कपाले एवं जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आर. के. बेग से संपर्क कर प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर….
प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823