स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मेडिकल नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों का अध्ययन के दौरान स्वास्थ्य बीमा कराने की घोषणा से स्वास्थ्य क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस पहल को स्वागत योग्य बताया और स्वास्थ्य क्षेत्र की चिंता करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का आभार व्यक्त किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के 12 हजार 500 मेडिकल,नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्रों का स्वास्थ्य बीमा कराने जा रही है। यह खास बात है की प्रीमियम की राशि भी छात्रों से नहीं ली जाएगी,बल्कि सरकार संबंधित मेडिकल कॉलेज से राशि भरवायेगी। इस योजना में शामिल होने वाले छात्र साल में 2 लाख तक का इलाज करा सकेंगे। मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए और स्थाई व अस्थाई दिव्यांग पर 5 लाख रुपये की मदद मिल सकेगी। इस योजना को सरकार ने चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना नाम दिया है,जो नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों के लिए कवच का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों के लिए देश में यह संभवत पहली योजना होगी। बीमा योजना में शामिल छात्रों को यूनिक कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड को दिखाकर मध्यप्रदेश के अलावा किसी भी राज्य के अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।
आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता के लिए संपर्क करें-9425391823