स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ाआदिवासी विकासखंड अमरवाडा की ग्राम बाराहहिरा मैं पेयजल की समस्या इतनी विकराल हो गई है कि ग्रामीणों के सामने पानी बड़ी समस्या बन गया है। यहां के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले लोगों को निस्तार का पानी तो दूर, पीने के पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जिसको लेकर आज ग्रामीण महिलाएं सर पर गुंडी रखकर कलेक्ट्रेट पहुंची और पेयजल हेतु बोर कराने की मांग कलेक्टर के सामने रखी।

कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीण महिलाएं सर पर पानी की खाली गुंडी लेकर प्रदर्शन करते हुए छाया जफर अली

कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने जिस समय आप बीती बताई तो लगा मानो आज भी विकास कहीं ना कहीं पिछड़ा हुआ है? आजादी को दशकों बीत गए, लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण अंचल में पानी के लिए सर पर गुंडी रख मिलो का सफर करना पड़ता है ऐसे में विकास के सारे दावे खोखले दिखाई पड़ते हैं। महिलाओं के सर पर पानी की गुंडी रखा देख इस दृश्य ने नेताओं के दावे और अधिकारियों की वाहवाही के सारे भरम तोड़ दिए। जबकि छिंदवाड़ा एक ऐसा जिला है जहां शासन के द्वारा करोड़ों रुपए की राशि पेयजल के लिए दी जाती है लेकिन इसके बावजूद भी विकासखंड मुख्यालय के नजदीक स्थित गांव में पानी का इतना विकराल रूप बताता है कि अभी भी विकास कहीं ना कहीं अधूरा है! महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी के लिए 4 से 5 किलोमीटर जाना पड़ता है तब कहीं जाकर पीने का पानी मयस्सर होता है? वहीं निस्तार एवं पशुओं को पिलाने के लिए पानी बड़ी चुनौती बना हुआ है।

उन्होंने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द वैकल्पिक रूप से बोर की व्यवस्था करवा दे, ताकि दो वक्त कंठ गिला करने के लिए पानी मिल सके। अब ऐसी स्थिति में पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है तो ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीणों को और भी भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालाकि कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की बात को सुनकर गंभीरता से निराकरण करने की बात कही है…

अनेकों योजनाओं के बाद भी ग्रामीण प्यासे…
गौरतलब हो कि सरकारों द्वारा पेयजल आपूर्ति एवं पानी की समस्या से उभारने के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और इसके लिए सरकारों से अब तक हजारों करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। लेकिन बावजूद इसके पानी के लिए ग्रामीण अंचल में ग्रीष्म ऋतु के पहले ही यह स्थिति बनना चिंताजनक है? अमरवाड़ा के इस गांव से यह साफ होता है कि जिले में अब भी कई ऐसे ग्रामीण कस्बे हैं जहां सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है यह शर्मनाक और चिंताजनक भी है कि आजादी के दशकों बीतने के बाद भी हम अपने ग्रामीण भाइयों तक पीने का पानी पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए हैं…?

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    13 + 16 =