छिन्दवाड़ा- स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में पर प्रतिवर्षानुसार बसंत पंचमी एवं चौबे बाबा जयंती के पावन अवसर परमंदिर परिसर बाबा की जीवित समाधी स्थल पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

मंडल प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 बजे से हवन पूजन,12 बजे से महिला रामायण मंडलों के द्वारा सूंदर भजनों की प्रस्तूति, हल्दी कुमकुम दोपहर 1 बजे से यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया मंदिर पुजारी नंदकिशोर शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म में व्यक्ति को 16 संस्कारों में से एक जनेऊ संस्कार करने पड़ते हैं इसी श्रृंखला में आज सामूहिक संस्कार सत्य धर्म मंडल के द्वारा संपन्न किये जनेऊ संस्कार एवं धार्मिक कार्यक्रम वेदाचार्य नंदकिशोर शास्त्री जी के द्वारा संपन्न कराये गए साथ ही शाम 5 बजे नगर के महिला मंडलो को परितोषित वितरण किया गया.

शाम 6 बजे से भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों धर्मप्रेमिओं ने प्रसादी ग्रहण की रात्रि 9 बजे से विद्यार्थी रामायण मंडल के द्वारा रामायण पाठ एवं भजनों की प्रस्तूति की गयी जिसमें मंडल पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक बंधुओं की उपस्थिति रही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने माता सरस्वती प्रभु श्री सीताराम जी एवं महासंत चौबे बाबा के दर्शन कर धर्मलाभ लिया कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त कर संपन्न हुआ।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    17 − 1 =