स्टेड डेस्क- प्रदेश की सियासत में समय के साथ नेताओं की भाषा शैली में भी परिवर्तन हुआ है। बात इतनी आगे तक जा चुकी है कि, नेता अब किसी संवैधानिक पद पर आसीन मंत्री को भी नही छोड़ रहे हैं। अब राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप निजी तौर पर बदल चुका है।
दरअसल पूर्व सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने तत्कालीन सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को माफिया राज और ज़हरीली शराब से मौत के मामले में घेरते हुए निजी तौर पर चले गए और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को चलता-फिरता ब्यूटी पार्लर कह डाला।

गौरतलब हो कि पिछले कई महीनों से सूबे में रह-रहकर जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं। पहले मुरैना तो अब छतरपुर में जहरीली शराब से मौत ने तांडव किया। जीतू पटवारी ने पूरी सरकार को घेरते हुए कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान एक साल के अंदर माफिया के बारे में 500 बार बयान दे चुके हैं। लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हो रही। प्रदेश में फिर से बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से अपहरण माफिया सक्रिय हो गया है।

उदयपुरा के विधायक के बेटे को अपहरण करने की धमकी मिल रही है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जब सरकार से सम्बंधित लोगों का ये हाल है तो आम जनता की क्या स्थिति होगी। मैं आपको बता रहा हूँ कि पूरे प्रदेश में माफिया राज हावी है।


इसके बाद जीतू पटवारी ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 137 महिलाओं के साथ कोई न कोई घटना घटी है लेकिन गृहमंत्री को फ़िल्मी बहन कंगना की रक्षा करने में पूरी फौज लगा देते हैं। साथ ही गृहमंत्री के रोज प्रेस कांफ्रेंस करने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री नियमित दो घण्टा खुद को संवारने में खर्च कर देते हैं, नरोत्तम मिश्रा चलते-फिरते ब्यूटी पार्लर हैं।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 × three =