स्टेड डेस्क/छिंदवाडा- वैश्य महासम्मेलन छिंदवाडा जिला इकाई के द्वारा में रविवार को राजा की बगिया चन्दनगांव में वैश्य विभूति-प्रतिभा सम्मान समारोह एवं एम्बुलेंस लोकार्पण का कार्यक्रम वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शैलेष सिंह (आईपीएस) वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। वैश्य महासम्मेलन प्रति वर्ष इस सम्मान समारोह का आयोजन वृहद स्तर पर आयोजित करता है। वैश्य महा सम्मेलन इस वर्ष वैश्य हस्तियों को सम्मानित करने जा रहा है।

IPS शैलेष सिंह

कार्यक्रम में स्व0 श्यामसुंदर चांडक वैश्य को विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। श्री चांडक को छिन्दवाड़ा वैश्य महासम्मेलन का संस्थापक माना जाता है, उनके बारे में यह कहा जाता है कि उन्होंने आजीवन वैश्य महासम्मेलन को बढ़ाने, संगठित करने के लिए कार्य किया। श्री चांडक के व्दारा अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में अनेकों सामाजिक कार्य किये गए, वे हर वर्ग से लगातार जुड़े रहे इसीलिए वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई व्दारा सर्वसम्मति से उन्हें वैश्य विभूषण सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

इनका होगा सम्मान…
इसी क्रम में छिंदवाडा के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाज सेवक बाबूलाल पाटौदी “बाबूजी” को उनके विनम्र और उदार व्यक्तित्व 90 वर्ष की उम्र में समाज सेवा में लगातार रत रहने, बाहूबली जीव दया संरक्षण संस्थान गौशाला के उत्थान संचालन, नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधालय नरसिंगपुर रोड में लगातार आर्थिक सहयोग करने जैसे अनेकों काम करने के लिए उन्हें वैश्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। धर्मेंद्र साहू को संगठन में सर्वाधिक सदस्य जोड़ने के लिए वैश्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। पर्यावरण, स्वास्थ्य , रक्तदान आदि जैसे सामाजिक कार्य में लगातार तन मन धन से अपना सहयोग देने, कोरोना काल में पूरे जिले में राशनकिट वितरण, गरीबों के लिए लगातार भोजन व्यवस्था बनाने, दवाईयों की आपूर्ति में सक्रिय सहयोग दें जैसे अनेकों मानवीय एवं सामाजिक कार्यो के लिए विवेक बंटी साहू को वैश्य गौरव सम्मान से नवाजा जावेगा। इसी प्रकार चिकित्सा क्षेत्र के “मील का पत्थर” अस्थि रोग विशेषज्ञों डॉ आर एम चांडक (चांडक हॉस्पिटल नागपुर) को वैश्य संजीवनी सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। 98 वर्ष की आयु में परिवार की प्रेरणादायी बनाकर पूरे परिवार को मानव सेवा में लगाने वाली श्रीमती मानकुंवर बाई दुग्गड़ को गौशाला में पशु एम्बूलेंस देने, कोरोना काल में प्रतिदिन 3 हजार पैकेट भोजन वितरित करने, गरीबों को जूते, कम्बल, कपड़े आदि लगातार वितरित करने के लिए वैश्य दानवीर सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। इसी तारतम्य में वैश्य प्रतिभा सम्मान के लिए सत्यम उमरेठे (खमारपानी), सक्षय अग्रवाल(छिंदवाडा), लावण्य गुप्ता(चन्दनगांव), पालक जैन(दातालावाड़ी), आकृति अग्रवाल(जुन्नारदेव), दक्षता जैन(छिन्दवाड़ा), आर्या जैन(जुन्नारदेव), ऋषिका चौरसिया(हरनाखेड़ी), अदिति माहेश्वरी(छिंदवाडा), शुभ असाटी(तुमडागढ़ी), पार्थ जैन(छिंदवाडा), उदय खंडेलवाल(चौरई), अभिनव अग्रवाल(चाँद) को सम्मानित किया जावेगा। इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की एक महत्वाकांक्षी परियोजना एम्बूलेंस का भी लोकार्पण अतिथिगणों के हस्ते किया जावेगा।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    ten − 5 =